Manish Tewari On Russian Tourists Funeral: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने ओडिशा के एक होटल में रहस्यमयी परिस्थिती में मारे गए दो रूसी पर्यटकों के दाह संस्कार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी पर्यटकों के शवों का अंतिम संस्कार क्यों किया गया? क्यों उन्हें ईसाई प्रथाओं के अनुसार दफन नहीं किया गया. उन्होंने लिखा कि हरक्यूल पोयरोट कहते हैं कि जली हुई लाशें कोई कहानी नहीं बताती हैं. 


दरअसल, ओड‍िशा के रायगड़ा के एक होटल (Rayagada Hotel) में मंगलवार यानी 28 दिसंबर को 2 रूसी पर्यटकों की मौत का मामला सामने आया था. इस होटल में कुल चार रूसी पर्यटक ठहरे हुए थे. इनमें से एक की मौत 22 द‍िसंबर को हार्ट अटैक से हुई और दूसरे की मौत 25 द‍िसंबर को रहस्‍यमयी पर‍िस्‍थ‍िती में हुई. पोस्टमॉर्टम के बाद रूसी नागरिकों का ओडिशा के रायगड़ा में हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया. अब इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं.






दो रूसी पर्यटकों की मौत 


दरअसल, 25 दिसंबर को 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था और पावेल के सह-यात्री व्लादिमिर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें मिली थीं. 


मनीष तिवारी ने इससे पहले ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दो रूसी पर्यटक की मौत को लेकर जानकारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि शवों को उनके घर रूस क्यों नहीं भेजा गया. हालांकि, ओडिशा पुलिस ने मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है. 






ये भी पढ़ें: 


'पहले गांबिया और अब उज्बेकिस्तान...', जयराम रमेश बोले- जानलेवा लगता है मेड इन इंडिया कफ सिरप