नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा को लेकर आज संसद मे हडकंप मच गया. असल मे कोरोनावायरस के फैलते खतरे को देखते हुए सभी के लिए थरमल जांच की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत आज जब कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा संसद मे दाखिल हो रहे थे तब उनका बुखार मापा गया. उन्हें हाई फीवर था, बस इसके बाद तो हडकंप मच गया.
हाई फीवर नोट होते ही संसद कि सुरक्षा मे तैनात सुरक्षाकर्मियो ने मोतीलाल वोरा को गेट पे ही रोका और उनसे संसद के अंदर नही जानें का निवेदन किया. मोतीलाल वोरा ने उनकी सलाह नही मानी और संसद मे चले गए. इसके बाद आनन फानन मे डाक्टरो कि टीम बुलाई गई और मोतीलाल वोरा कि जांच राज्यसभा चैंबर मे की गई जिसमें उनका तापमान नॉर्मल पाया गया. उन्हें संसद मे बैठने कि अनुमति दे दी गई.
हलाकि इसके बावजूद कुछ देर के लिए ही सही मगर संसद मे हडकंप मच गया. असल मे संसद मे पिछले 2 दिनो मे सांसदो समेत सभी आने वालों के लिए कोरोनावायरस को लेकर स्क्रीनिंग कि व्यव्स्था शुरू की गई है और ऐसे मे सभी सांसदो को एंट्री के समय थरमल जांच कराना अनिवार्य है.