Muhammad Jawaid In Lok Sabha: लोकसभा में कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने सोमवार (16 दिसंबर, 2024) को जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि बाबा साहेब आंबेडकर और उनके पूर्वजों ने एक बेहतरीन तोहफा दिया है. उन्होंने संविधान को तोहफा बताया और ये भी कहा कि इसी संविधान के कारण वह खुद को महफूज समझते हैं. यहीं नहीं कांग्रेस सांसद भरी संसद में मोहम्मद जावेद ने खुद को प्राउड मुस्लिम बताया और पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
लोकसभा में बोलते हुए मोहम्मद जावेद ने कहा, “मैं हिंदुस्तान का एक प्राउड मुस्लिम हूं और मुझे शुक्र है कि बाबा साहब अंबेडकर ने और हमारे पूर्वजों ने एक बेहतरीन तोहफा दिया है और वो तोहफा है कांस्टिट्यूशन ऑफ इंडिया है, जिसके वजह से आज हम अपने आप को महफूज समझते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार पिछले 10 सालों से चल रही है और हमारे साथियों के साथ अन्याय कर रही है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है.”
‘नमाज पढ़ते समय मारी जा रही लात’
कांग्रेस सांसद ने कहा, “आज हमसे डिस्क्रिमिनेट किया जा रहा है, हमारे लोगों को पब्लिकली अब्यूज किया जा रहा है, हमारे साथ लिंचिंग की जा रही है, मारा जा रहा है, हमारे बुजुर्गों को नोचा जा रहा है, हमारे लोगों को नमाज पढ़ते हुए लात मारी जा रही है, हमारी जमीन को छीना जा रहा है, हमारी दरगा पर कब्जा किया जा रहा है, हमारे बच्चों से एक ऐसा शब्द बुलवाना चाहते हैं, जो नहीं बोलते. नहीं बोलने के कारण उस पर अत्याचार होता है.”
‘BJP के कंट्रोल में मीडिया’
मोहम्मद जावेद ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में 686 हेड क्राइम हुए हैं. जान के ताजुब होगा, लेकिन उनके खिलाफ इस मौजूदा सरकार ने कुछ भी नहीं किया. हम सब जानते हैं कि मीडिया इन्हीं (भाजपा सरकार) के कंट्रोल में है, लेकिन हमारे ट्राइबल के खिलाफ उनकी जमीने उनकी फरेस्ट छीनी जा रही है.” वह बोले, “2011 के संसक के हिसाब से 12.2 फीसदी मुसलमानों की आबादी है औप जानक ताजुब होगा कि 54 मिनिस्ट्री में 11.131 ऑफिसर्स में मुसलमान सिर्फ 171 है, जिसका परसेंट 1.6 है. हमको हमारे हिसाब से जो मिलना चाहिए वह नहीं मिलता.”
यह भी पढ़ें- 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले, आवाज उठाएं', पीएम मोदी से प्रियंका गांधी की अपील