भारतीय सीमा पर चीन की बढ़ती घुसपैठ को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दलों की मांग है कि संसद में चीन के मुद्दे पर चर्चा हो और सरकार जवाब दे. इसे लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन भी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी सरकार को चीन के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. उन्होंने सरकार से कहा कि हम आपसे मिलिट्री सीक्रेट नहीं मांग रहे हैं, हमारी मांग सिर्फ ये है कि चीन को लेकर चर्चा की जाए. 


चिदंबरम ने सरकार से पूछे ये सवाल
कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब चीन को लेकर हमारी प्रतिक्रिया साफ है तो ऐसा क्या है जो चीन को हर बार घुसपैठ करने का साहस देता है. सीमा पर घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है. हम सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि चीन को लेकर भारत सरकार की क्या तैयारियां हैं. चीन के साथ 16 राउंड की बातचीत के बाद हमने क्या हासिल किया? बाली में भारतीय प्रधानमंत्री अगर शी जिनपिंग से बात की तो उनसे इस मुद्दे को लेकर क्या कहा?


सोनिया समेत तमाम सांसदों ने बोला हमला
चिदंबरम के अलावा कांग्रेस के तमाम सांसदों ने सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार को चीन के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के ही सांसद शशि थरूर ने सरकार से कहा कि हम सभी देश की रक्षा के लिए खड़े हैं. सरकार को अपनी जवाबदेही दिखानी चाहिए. उन्होंने पूछा कि सरकार इसके लिए क्या कर रही है, सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि 2020 में 20 भारतीय जवान क्यों मारे गए थे.


कांग्रेस और विपक्षी दलों के हमले से सरकार का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं ये अच्छी बात है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ था, हमने क्या खोया था? नेहरू जी के कारण कितनी जमीन हमने खोई थी, कितना पाया था, उन्हें इसकी जानकारी निकाल लेनी चाहिए."


'भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई मोदी सरकार, पहले PM को चिट्ठी लिखें स्वास्थ्य मंत्री'- अशोक गहलोत का पलटवार