Pramod Tiwari Attack PM Narendra Modi: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी सवाल पूछे. प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह कैसा गणित है कि पीएम मोदी के फॉलोअर्स तो बढ़ रहे हैं, लेकिन वोटर्स कम हो गए हैं. पार्टी 303 से 240 पर आ गई. बीजेपी वालों शर्म करो..”
प्रमोद तिवारी ने शनिवार (13 जुलाई 2024) को भी बीजेपी पर हमला बोला था. तब उन्होंने एक्स पर लिखा था, “7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त सफलता हासिल की. बीजेपी मामूली अंतर से सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाई. यहां तक कि पुण्यभूमि बद्रीनाथ भी बीजेपी हार गई. देश की जनता हिंदुत्व के ढोंगी व्यापारियों बीजेपी की असलियत जान चुकी है.”
संविधान हत्या दिवस को लेकर भी की थी निंदा
इससे पहले प्रमोद तिवारी ने बीजेपी की ओर से संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने पर भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि जिस दिन से मोदी सरकार सत्ता में आई है, हर रोज संविधान की हत्या हो रही है. पीएम मोदी का कार्यकाल 'संवोधन हत्या युग' के रूप में जाना जाएगा." बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 जून यानी जब इमरजेंसी लागू हुई थी, उस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस बाबत एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता अपना विरोध जता चुके हैं.
पहले भी कई बार कर चुके हैं पीएम पर हमला
यह पहली बार नहीं है जब प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी या केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हो. इससे पहले भी वह कई बार बड़े मुद्दों को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने अग्निवीर योजना और किसानों के मुद्दों पर भी कई बार पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें
Sanjay Singh: संजय सिंह ने बताया, सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच मीटिंग में क्या हुई बात