Priyanka Gandhi On Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने राजनीतिक भूचाल ला लिया है. राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मामले में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी हैं. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पत्रकार की हत्या को लेकर सरकार से सख्त और जल्दी कार्रवाई की मांग की.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है. खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए. विनम्र श्रद्धांजलि.”


बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग


दरअसल, चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे. उनका शव शुक्रवार को चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक में मिला. उधर, मामले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सुरेश चंद्राकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के करीबी हैं. पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने चंद्राकर के साथ बैज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव पद से सम्मानित किया था. कांग्रेस की तथाकथित 'मोहब्बत की दुकान' से तरह-तरह के आपराधिक सामान बिक रहे हैं - आखिर सभी सेल्समैन अपराधी हैं."






पुलिस ने तीन लोग किए गिरफ्तार


वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्होंने हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने उनके नाम नहीं बताए और कहा कि विवरण बाद में बताया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.” सीएम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं.”


ये भी पढ़ें: बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में 4 गिरफ्तार, आरोपी ठेकेदार को भी पकड़ा