'इंडिया गठबंधन के सभी...', ममता बनर्जी के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने कही ये बड़ी बात
INDIA Alliance: शरद पवार ने ममता बनर्जी की तरफ से इंडिया अलायंस को लीड करने की इच्छा जताने के बाद कहा था कि ममता में इंडिया अलायंस का नेतृत्व करने की क्षमता है. उन्होंने TMC चीफ की जमकर तारीफ की थी.
Robert Vadra Reaction on Sharad Pawar Statement: इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर व्यवसायी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि भारत गठबंधन एक मजबूत विपक्ष है जिसकी देश को जरूरत है. अगर गठबंधन मजबूत रहा तो वे हर राज्य में भाजपा को हरा सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “इंडिया गठबंधन के सभी नेता मजबूत हैं और जो भी नेता इसमें से उभरेगा वह देश की प्रगति के लिए अच्छा होगा." बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद से इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है.
#WATCH | Mumbai | On the INDIA alliance and NCP-SCP chief Sharad Pawar's statement, businessman and Congress MP Priyanka Gandhi Vadra's husband Robert Vadra says, “INDIA alliance is a strong opposition that was needed by the country. If the alliance stays strong, they can defeat… pic.twitter.com/YvFykE9Avw
— ANI (@ANI) December 8, 2024
क्या कहा था शरद पवार ने?
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने इसे लीड करने की इच्छा जताई थी. इसे लेकर शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी में इंडिया अलायंस का नेतृत्व करने की क्षमता है.
शरद पवार ने कोल्हापुर में कहा था, "उन्होंने (ममता बनर्जी) जो रुख अपनाया वह आक्रामक है, उन्होंने कई लोगों को खड़ा किया. उन्हें ऐसा कहने का पूरा अधिकार है. ममता बनर्जी में इंडिया गठबंधन को लीड करने की क्षमता है."
सुप्रिया सुले ने भी किया था स्वागत
शरद पवार के अलावा सांसद सुप्रिया सुले ने भी ममता बनर्जी के बयान का स्वागत किया था. उन्होंने कहा था, "ममता बनर्जी पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का अभिन्न अंग हैं. वह भारत की सबसे बड़ी नेताओं में से एक हैं और एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है इसलिए अगर वे अधिक जिम्मेदारी लेना चाहें तो हम उनके साथ हैं."
ये भी पढ़ें