Congress MP Rahul Gandhi Attack on BJP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोमवार (6 मार्च) को लंदन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विश्वास है वह हमेशा भारत में सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है और यह कहना कि कांग्रेस चली गई, ये एक हास्यास्पद विचार है.
अपने हफ्ते भर के यूके दौरे के आखिरी दिन सोमवार शाम चैथम हाउस थिंक टैंक में एक बातचीत सत्र को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की विफलता के पीछे के कारण भी बताए.
कांग्रेस भी 10 साल लगातार सत्ता में थी
राहुल गांधी ने कहा, “यदि आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है. भाजपा के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे. बीजेपी यह मानना पसंद करती है कि वह भारत में सत्ता में आई है और हमेशा के लिए सत्ता में रहने वाली है, ऐसा नहीं है.”
बताया यूपीए 2014 में कहां चूकी
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारत में हो रहे बदलावों की ओर भी इशारा किया, जिसने कांग्रेस और यूपीए सरकार को अचंभित कर दिया था, जैसे कि ग्रामीण से शहरी में बदलाव. उन्होंने कहा, “हम ग्रामीण क्षेत्र पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे थे और हम शुरुआत में शहरी क्षेत्र में चूक गए, यह एक तथ्य है. लेकिन यह कहना कि भाजपा सत्ता में है और कांग्रेस चली गई है, यह वास्तव में एक हास्यास्पद विचार है.”
बीजेपी ने भी राहुल पर किया हमला
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी राहुल गांधी के हमलों का जवाब दिया है. भाजपा ने राहुल गांधी पर चीन की प्रशंसा करते हुए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा, “भारत के साथ विश्वासघात मत करो, राहुल गांधी जी. भारत की विदेश नीति पर आपत्तियां इस मुद्दे की आपकी अल्प समझ का प्रमाण हैं. कोई भी उस झूठ पर विश्वास नहीं करेगा जो आपने भारत के बारे में विदेशी धरती से फैलाया है.” अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी विफलताओं को छिपाने की साजिश के तहत विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने का सहारा लिया है.
ये भी पढ़ें
H3N2 Virus: कोरोना की तरह की फैलता है इन्फ्लूएंजा वायरस, कैसे करें बचाव, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया