Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार (1 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंचे. यहां पर उन्होंने महिला बीड़ी वर्कर्स से मुलाकात की. राहुल ने महिलाओं से उनका हाल भी जाना. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें महिला बीड़ी मजदूरों से बात करते हुए देखा जा सकता है. न्याय यात्रा ने राज्य के उत्तरी हिस्से में मालदा जिले के रतुआ, बर्द्धमान जिले के देवीपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया. 


राहुल गांधी न्याय यात्रा के जरिए अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान न्याय यात्रा ने 523 किमी की दूरी तय की है. न्याय यात्रा दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर जैसे जिलों को कवर कर चुकी है. दूसरे चरण में ये यात्रा मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजर रही है. कांग्रेस की न्याय यात्रा जब उत्तर बंगाल से गुजरी तो उसका काफी उत्साह के साथ स्वागत किया गया. एक समय उत्तर बंगाल कांग्रेस का गढ़ था. 






राहुल ने किया जातिगत सर्वे का वादा


वहीं, राहुल की न्याय यात्रा जब बुधवार (1 फरवरी) को मालदा जिले से गुजरी तो यहां उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. राहुल ने लोगों से कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार देश में बनती है, तो देशभर में जातिगत सर्वे करवाया जाएगा. उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएस‍एस) और बीजेपी पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप भी लगाया. राहुल ने लोगों से ये भी कहा कि वह राज्य में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं. 


कितने दिनों तक चलने वाली न्याय यात्रा? 


कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से 14 जनवरी से शुरू हुई. ये यात्रा 67 दिनों तक चलने वाली है, जो 20 मार्च को मुंबई में खत्म होने वाली है. न्याय यात्रा 6713 किमी की दूरी तय करने वाली है. ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करने वाली है. पश्चिम बंगाल के बाद ये यात्रा झारखंड में जाएगा, जहां से छह फरवरी को सुंदरगढ़ जिले के रास्ते ओडिशा पहुंचने वाली है. ये यात्रा ओडिशा में सुंदरगढ़ के अलावा राउरकेला और झारसुगुड़ा से होकर गुजरेगी. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दिखे CPM के लाल झंडे, राहुल गांधी ने वामपंथी नेता से जाना बंगाल के युवाओं का हाल