रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- गरीब परिवार के साथ अन्याय, पुलिस पर भी लगाया आरोप
Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली पहुंचकर अर्जुन पासी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. हाल ही में अर्जुन पासी की बदमाशों ने हत्या कर दी थी.
![रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- गरीब परिवार के साथ अन्याय, पुलिस पर भी लगाया आरोप Congress MP Rahul Gandhi raebareli visit he meet arjun paasi Family member also raised question on law and order रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- गरीब परिवार के साथ अन्याय, पुलिस पर भी लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/ae68bc0c36c31f4bb8ab11a0bc5428bd1724144049415858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi in Raebareli Latest News: यूपी के रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ. यहां के एसपी कानूनी कारवाई नहीं कर रहे है. परिवार के साथ अन्याय हुआ है.
रायबरेली में अर्जुन पासी 11 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर दलित और सवर्ण समाज में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने छह हत्यारोपियों को अरेस्ट किया है. इस मामले में आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रेशखर आजाद ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था।
क्या है पूरा मामला
नागपंचमी के दिन अर्जुन पासी का गांव के नवीन सिंह से झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी। अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को कई थप्पड़ मार दिए थे. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर देर रात नवीन सिंह ने अर्जुन को बुलवाया और अर्जुन जैसे ही राजाराम के घर के पास पहुंचा,असलहे से लैस नवीन सिंह ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया था. अभी तक पुलिस नवीन को गिरफ्तार नही कर पाई है.
परिवारवाले कर रहे न्याय के लिए प्रदर्शन
वहीं दूससरी तरफ अर्जुन पासी की हत्या के बाद परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश है, और ग्रामीण भी परिजनों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि के अलावा भीम आर्मी के मृतक के परिजनों से मिल चुके हैं, और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)