'लड़ते-लड़ते...', विनेश फोगाट के संन्यास पर शशि थरूर की पोस्ट ने जीता दिल, जानें क्या बोले?
Shashi Tharoor reaction on Vinesh Phogat retirement: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके रिटायरमेंट पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है.
Shashi Tharoor reaction on Vinesh Phogat retirement: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके रिटायरमेंट पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सिस्टम से पक गई लड़की'.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विनेश फोगाट की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया था.
शशि थरूर ने कही ये बात
विनेश फोगाट ने संन्यास लेने के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की.'
इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2024
लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की...#SorryVinesh! https://t.co/PkAGIqv1HW pic.twitter.com/59N38rT3Lx
सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी."
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया था दुख
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हो. आप भारत के लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश, शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगी, ऐसा आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ. हम सब आपके साथ हैं.'