Winter Session 2022: संसद में सरकार को बेरोजगारी पर घेरने की कोशिश, कांग्रेस सांसद ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की
Parliament Winter Session 2022: कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत आज (9 दिसंबर) बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की.
Winter Session 2022 News: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. संसद में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, चीन से लगी सीमा पर स्थिति, केंद्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत आज (9 दिसंबर को) बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. उन्होंने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को इसके लिए पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में नियम 267 के तहत सदन में बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार का पक्ष जानने के लिए चर्चा कराने की मांग की.
नवंबर में बेरोजगारी दर 8% पर पहुंची
पत्र में लिखा कि देश में पिछले कुछ समय में बेरोजगारी बढ़ी है. हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में बेरोजगारी दर तीन महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचकर 8 प्रतिशत हो गई है. नवंबर में शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.21% से बढ़कर 8.96% पर आ गई. जबकि, ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.04% से घटकर 7.55% पर पहुंच गई.
'सरकार के पास नहीं कोई प्लान'
उन्होंने लिखा कि अप्रैल में देश की बेरोजगारी दर 7.83%, मई में 7.14%, जून में 7.83%, जुलाई में 6.83%, अगस्त में 8.28%, सितंबर में 6.43%, अक्टूबर में 7.77% और नवंबर में 8.00% दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि सरकार के पास रोजगार से संबंधित कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार के विभागों में 40.35 लाख सरकारी नौकरियों में से 9.79 लाख पद अभी तक खाली हैं.
बेरोजगारी दर में हरियाणा नंबर 1
बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्यों की बात करें तो हरियाणा टॉप पर है. नवंबर में हरियाणा का बेरोजगारी दर 30.6 प्रतिशत है. इसके बाद राजस्थान में 24.5 प्रतिशत है. फिर नंबर जम्मू कश्मीर का है, जहां बेरोजगारी दर 23.9 प्रतिशत है. बिहार में बेरोजगारी दर 17.3 प्रतिशत है. सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत है.
चंडीगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर
दूसरी तरफ सबसे कम बेरोजगारी दर की बात करें तो चंडीगढ़ में 0.1 प्रतिशत है, उत्तराखंड में 1.2 प्रतिशत, ओडिशा में 1.6 प्रतिशत और कर्नाटक में 1.8 प्रतिशत है. बेरोजगारी दर के मामले में हिमाचल प्रदेश 8.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जबकि दिल्ली में 12.7 प्रतिशत है. सीएमआईई के मुतबिक नवंबर 2022 में शहरी बेरोजगारी दर 8.96 प्रतिशत पर पहुंच गई. वहीं गांवों में घटकर 7.55 फीसदी रही है.