Congress Protest: कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर खाने पर उठाए सवाल
Delhi: कांग्रेस सांसद ने एक अन्य ट्वीट में दूसरा वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दिल्ली कांग्रेस के भाइयों के साथ दोपहर के भोजन का समय." वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट का विरोध भी किया
Congress MP Targets Delhi Police: सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Former President Rahul Gandhi) जब द हेराल्ड मामले में मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा रहे थे तब हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई दिए। ऐसे में वहां कितनी देर लगेगी इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था. इस दौरान सबसे ज्यादा जरूरी कुछ था तो वो था कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का इंतजाम. कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को भोजन की जो व्यवस्था की थी वो अच्छी नहीं ही थी जिसका वीडियो कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर साझा की.
तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो अलग-अलग वीडियो शेयर किया. इनके वीडियोज के शीर्षक थे दिल्ली पुलिस की ओर से भोजन vs दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से भोजन. कांग्रेस सांसद ने ये भी बताया कि ये भोजन कांग्रेस के शीर्ष नेता को सम्मन का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को खाने में पूरी और एक सब्जी दी थी. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की ओर से किए गए भोजन के इंतजाम में दिल्ली के एक प्रसिद्ध भोजनालय में बड़े सलीके से पैक की गई थाली है. जिसे कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के अप्रूवल के बाद दिया गया है.
Food for the Congress workers detained by Delhi police #1/2 pic.twitter.com/zFDszi5FHa
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) June 14, 2022
ट्विटर यूजर्स ने वीडियो पर किए कमेंट्स
कांग्रेस सांसद ने एक अन्य ट्वीट में दूसरा वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दिल्ली कांग्रेस के भाइयों के साथ दोपहर के भोजन का समय." वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट का विरोध भी किया. एक ट्विटर यूजर लिखता है कि, "यहां तो पार्टी हो रही है विरोध नहीं." एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- "क्या इस वीवीआईपी ट्रीटमेंट को पोस्ट करना जरूरी था?"
It’s lunchtime With the brothers of @INCDelhi , AICC incharge for @INCChhattisgarh @plpunia , @INCDelhi president @Ch_AnilKumarINC SC dept @RajeshLilothia AICC secretary @qazinizamuddin @INCTamilNadu working president @DrJayakumarMP @RohtashBasoya @ashokbasoya #SatyagrahMarch pic.twitter.com/SlIQLi4QIR
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) June 14, 2022
सोमवार को सत्याग्रह पर उतरे थे कांग्रेस कार्यकर्ता
आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली की सड़कों पर सत्याग्रह करते हुए देखा गया. इस दौरान नेता दिल्ली पुलिस से संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी को ईडी के बुलाए जाने के विरोध में सत्याग्रह के नाम पर पूरे देश में सड़कों पर उतरे थे. इस दौरान दिल्ली में कई वरिष्ठ नेता और सांसद दिल्ली पुलिस से संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने कुछ नेताओं और सांसदों को हिरासत में भी लिया था. कुछ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर घसीटा भी था.
यह भी पढ़ेंः