Tariq Anwar attacks PM Modi: हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को काफी सराहना मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की ट्वीट करके तारीफ की है. इस बीच कांग्रेस सांसद तारीख अनवर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि घटना के समय मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे, इसलिए सच को छिपाया गया. घटना को बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दबाने की कोशिश की थी.
तारिक अनवर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "यह घटना घटी थी तो नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे और अटल बिहारी वाजपेयी केंद्र में प्रधानमंत्री थे तो सच को किसने छिपाया. शासन इनका था, राज इनका था. अगर किसी ने उस घटना को दबाने की कोशिश की तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? खुद मोदी जी हैं, बीजेपी है और उसके बाद जो घटना हुई, जिसके लिए मोदी जी ने कहा था कि यह प्रतिक्रिया है, उसके लिए वाजपेयी जी को उन्हें राजधर्म की याद दिलानी पड़ी."
द साबरमती रिपोर्ट पर क्या बोले पीएम मोदी?
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' हाल ही में रिलीज हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. अच्छा है कि सच सामने आ रहा है.
'सीमित समय तक ही चल सकती है फर्जी कहानी'
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "बिल्कुल सही कहा. ये अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय के लिए ही चल सकती है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं."
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को शांति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश