Poster On Vande Bharat Train: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर लगे कांग्रेस सांसद के पोस्टर, पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, FIR दर्ज
Kerala Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन की बोगी की खिड़कियों पर पोस्टर चिपकाए गए है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची थी.
![Poster On Vande Bharat Train: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर लगे कांग्रेस सांसद के पोस्टर, पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, FIR दर्ज Congress MP VK Sreekandan Poster appear on Kerala vande bharat train at shoranur station PM Modi Flag Off Poster On Vande Bharat Train: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर लगे कांग्रेस सांसद के पोस्टर, पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/50c6ce9e1736bbeaa897abdfde89d6e41682480096704696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 अप्रैल) को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ट्रेन के शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी से हरी झंडी दिखने के बाद ट्रेन शोरानूर जंक्शन पहुंची थी, जहां ट्रेन पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपका दिए गए. जिसे बाद में आरपीएफ कर्मियों ने पोस्टर निकालकर केस दर्ज कर लिया है.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन के आगमन का स्वागत करने के लिए श्रीकंदन और उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह सांसद के समर्थकों की हरकत है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस तरह के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं.
Defacing #VandeBharatExpress in Palakkad is a nefarious activity of the @INCKerala workers. Thse criminals are the followers of the 'crowned prince'. Shame. pic.twitter.com/x4pFHGRsVA
— K Surendran (@surendranbjp) April 25, 2023
बीजेपी विवाद पैदा करने की कर रही है कोशिश
इस घटना पर श्रीकंदन ने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर अपने पोस्टर चिपकाने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर इससे विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सबसे उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है. यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी.
ट्रेन की बोगी की खिड़कियों पर पोस्टर चिपकाए गए है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जब कांग्रेस समर्थक एक गुट ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे तभी उस दौरान बारिश के वक्त कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली खिड़कियों पर पोस्टर चिपका दिए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)