Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 अप्रैल) को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ट्रेन के शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी से हरी झंडी दिखने के बाद ट्रेन शोरानूर जंक्शन पहुंची थी, जहां ट्रेन पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपका दिए गए. जिसे बाद में आरपीएफ कर्मियों ने पोस्टर निकालकर केस दर्ज कर लिया है. 


यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन के आगमन का स्वागत करने के लिए श्रीकंदन और उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह सांसद के समर्थकों की हरकत है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस तरह के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं.



बीजेपी  विवाद पैदा करने की कर रही है कोशिश
इस घटना पर श्रीकंदन ने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर अपने पोस्टर चिपकाने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर इससे विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सबसे उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है. यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी.


ट्रेन की बोगी की खिड़कियों पर पोस्टर चिपकाए गए है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जब कांग्रेस समर्थक एक गुट ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे तभी उस दौरान बारिश के वक्त कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली खिड़कियों पर पोस्टर चिपका दिए.  


ये भी पढ़ें: 


Vinesh Phogat Case: पुलिस ने लीक की शिकायतकर्ताओं की पहचान! विनेश फोगाट बोलीं- 'पीड़ितों को मिल रही धमकी और...'