Sharad pawar speech: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने पुणे स्थित कांग्रेस (congress) कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के नेताओं का जिक्र किया और बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर निशाना साधा. पवार ने एनसीपी के अनिल देशमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत और अन्य नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का कैसे 'दुरुपयोग' किया जा सकता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह गिरफ्तारी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने 'कांग्रेस मुक्त भारत' (Congress mukt Bharat) को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं है क्योंकि कोई भी पार्टी की विचारधारा और योगदान की अनदेखी नहीं कर सकता है." पवार ने कांग्रेस भवन परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह जगह कई ऐतिहासिक पलों की गवाह रही है. कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गजों महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस जगह को आकर देखा है. इससे पहले, पुणे कांग्रेस कार्यालय ही राज्य का मुख्य कार्यालय था."
'हम कांग्रेस के योगदान को नहीं भूल सकते'
शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के योगदान और इतिहास को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे लेकिन भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना संभव नहीं है. वास्तव में, अगर हम भारत को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें कांग्रेस को आगे बढ़ाना होगा, कोई भी कांग्रेस की विचारधारा को नजरअंदाज नहीं कर सकता है."
'समान विचारधारा वाले दल एक मंच पर आ रहे'
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र और राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले सभी दलों ने एक साथ आने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि कांग्रेस मुक्त भारत की विचारधारा का सामना करने और उसे हराने के लिए हमें आपका समर्थन मिलेगा."
पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ही थे शरद पवार
बता दें कि शरद पवार पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ही थे. पुणे जिले से एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले पवार ने 1999 में कांग्रेस को छोड़ दिया था. उन्होंने अपनी पार्टी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) बना ली. हालांकि, बाद में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से ही गठबंधन कर लिया.
कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस
कल यानी कि 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. यह भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुंबई के सोमैया मैदान में एक विशाल रैली में शामिल हुए. इस अवसर पर कन्हैया कुमार, नाना पटोले, केसी वेणुगोपाल, अशोक चव्हाण और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को बॉम्बे (मुंबई) में दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई थी. इसके संस्थापक एओ ह्यूम थे और व्योमेश चंद्र बनर्जी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: 'यह हमारा कल्चर नहीं...', न्यू ईयर के जश्न पर BJP से निलंबित तेलंगाना के विधायक राजा सिंह का बयान