Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने किसानों की दोगुना आय को लेकर किए गए वादों पर केंद्र सरकार को घेरा है. सिद्धू ने कहा कि सरकार 40 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये वापस ले लेती है. वर्तमान में किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर एमएसपी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान पटियाला के शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं, यहां पर हरियाणा पुलिस उन्हें हरियाणा में एंट्री करने से रोक रही है. 


नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर उन्होंने कहा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि जब भी देश में अनाज की क्रांति उभरी है, तो वो पंजाब-हरियाणा से ही उभरी है. उन्होंने कहा कि किसानों को कहा गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और आय को दोगुना कर दिया जाएगा. इससे बड़ा झूठ दुनिया में क्या है? प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा ही देश को सस्ता अनाज देते हैं. 


किसान की लागत बढ़ी, कमाई घटी: नवजोत सिंह


कांग्रेस नेता ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में किसानों की लागत बढ़ गई है और किसान की कमाई कम हुई है. जब से ये सरकार बनी है, तब से सरसों का तेल दो गुना हो गया है. गैस सिलिंडर का दाम देखिए कितना ज्यादा बढ़ा गया है. उन्होंने कहा कि गरीब के लिए हर चीज महंगी होती जा रही है. उसके लिए जरूरत की चीजों को खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए.


40 रुपये बढ़ाकर, 400 रुपये लेती है सरकार: सिद्धू


देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी नवजोत सिंह ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल कितना ज्यादा महंगा हो गया है. 2013 में डीजल 38 रुपये लीटर था और पिछले कुछ सालों में डबल से ऊपर हो गया है. उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से इनपुट कोस्ट कितनी ज्यादा बढ़ गई है और किसान की एमएसपी सिर्फ 40 रुपये बढ़ी है. सरकार किसानों के लिए 40 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये इनपुट कोस्ट के नाते वापस ले लेती है. 


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ईंधन की कीमत, गैस सिलिंडर की कीमत कई गुना तक बढ़ गई है. मजदूर की कमाई में एक फीसदी का भी इजाफा नहीं हुआ है. महंगाई का असर अमीर पर नहीं पड़ता है, लेकिन गरीब पर काफी असर होता है. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest Live Updates: 'किसान की लागत बढ़ी और कमाई घटी', प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता सिद्धू ने सरकार पर साधा निशाना