LAHDC चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिली बड़ी जीत, जयराम रमेश बोले- ये भारत जोड़ो यात्रा का असर
LAHDC Election Result: लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-करगिल के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर अब तक 17 सीटों पर जीत हासिल की है.
Ladakh Hill Council Polls Result: लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-करगिल के चुनाव में कांग्रेस (Congress) के कई सीट पर जीत हासिल करने के मद्देनजर पार्टी ने कहा कि यह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा असर है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय मीडिया इसे नजरअंदाज कर देगा, लेकिन रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-करगिल के चुनाव (Elections) में भाजपा का लगभग पूरा सफाया करते हुए बढ़त बनाए हुए है.’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने अब तक तक जीतीं 17 सीटें
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह पिछले महीने लद्दाख में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा असर है.’’ अधिकारियों ने रविवार को बताया कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-करगिल चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर अब तक 17 सीट जीत ली हैं जबकि मतगणना अभी जारी है.
अब तक आए 21 सीटों पर नतीजे
अधिकारियों ने बताया कि 26 सीट पर 4 अक्टूबर को चुनाव हुआ था, जिनमें से अब तक 21 सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अब तक 9 सीट जीती हैं जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 8 सीट पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी को मिली सिर्फ 3 सीटों पर जीत
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 3 सीट पर विजय हासिल की है, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है. केंद्र द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने और लद्दाख को केंद्र-शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद करगिल में यह पहला अहम चुनाव है.
दोनों दलों ने उतारे थे गठबंधन प्रत्याशी
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव से पहले गठबंधन की घोषणा की थी और क्रमश: 17 तथा 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. दोनों दलों ने कहा था कि यह व्यवस्था उन इलाकों तक ही सीमित है, जहां बीजेपी के साथ कड़ा मुकाबला है.