RSS को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का नया प्लान, देशभर में शुरू होगा जवाहर बाल मंच का केरल मॉडल
केरल कांग्रेस के नेता जीवी हरि को जवाहर बाल मंच का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था. अब इसका विस्तार किया जाएगा.
![RSS को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का नया प्लान, देशभर में शुरू होगा जवाहर बाल मंच का केरल मॉडल Congress new plan to give competition to RSS Kerala model of Jawahar Bal Manch will be launched across country ANN RSS को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का नया प्लान, देशभर में शुरू होगा जवाहर बाल मंच का केरल मॉडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/8bb1aa2aa88c0ef3e31c89575913fbec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई पीढ़ियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर बाल मंच (Jawahar Bal Manch) नाम से नया विभाग गठित किया है जो 7 से 17 साल के बच्चों के बीच काम करेगा. केरल कांग्रेस के नेता और बाल अधिकार कार्यकर्ता जीवी हरि (GV Hari) को जवाहर बाल मंच का प्रमुख बनाया गया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जीवी हरि ने बताया कि केरल कांग्रेस बीते 15 सालों से जवाहर बाल मंच चला रही है जिसके जरिए अब तक करीब ढाई लाख बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. हरि ने बताया कि इसकी कामयाबी को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इसकी जरूरत महसूस की गई जिसके बाद बीते साल पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. कांग्रेस पार्टी द्वारा आधिकारिक एलान के बाद अब देशभर मेंजवाहर बाल मंच के केरल मॉडल का विस्तार किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस की भी भूमिका होगी
हरि ने कहा कि "कैच देम यंग" यानी शुरुआत से ही बच्चों को तैयार करने की रणनीति के तहत कैम्प, वर्कशॉप सेमिनार, फिजिकल ट्रेनिंग आदि के जरिए कांग्रेस की विचारधारा और देश के प्रति पार्टी के योगदान के बारे में उन्हें जागरूक और प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें यूथ कांग्रेस की भी भूमिका होगी. यह पूछे जाने पर की बच्चों की ट्रेनिंग आरएसएस भी कराती है ऐसे में कांग्रेस का मॉडल कितना अलग होगा हरि ने कहा कि बुनियादी फर्क सेक्युलरिज्म का है. हरि ने बताया कि एप के जरिए ऑनलाइन भी बच्चे इस अभियान से जुड़ सकेंगे.
जवाहर बाल मंच की कामयाबी के बारे में बताते हुए हरि ने कहा कि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के केरल के अध्यक्ष कभी इस कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं. बहरहाल केरल में सफल कांग्रेस का जवाहर बाल मंच राष्ट्रीय स्तर पर कितना कामयाब होगा यह तो वक्त ही बताएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सहकारिता से हासिल होगा पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)