नई दिल्ली: मोदी सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन स्कीम के खिलाफ इस हफ्ते कांग्रेस के बड़े चेहरे देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर देश की संपत्ति बेचने का आरोप लगाएंगे.
राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन स्कीम को देश की 70 सालों की पूंजी बेचने का अभियान करार दिया. जिसके बाद मंगलवार से कांग्रेस के बड़े नेता सभी राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे. सिलसिलेवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना भी बना रही है.
मुम्बई: पी चिदंबरम
लखनऊ: भूपेश बघेल
हैदराबाद: मल्लिकार्जुन खरगे
बेंगलुरु: सचिन पायलट
पटना: दिग्विजय सिंह
कोलकाता: सलमान खुर्शीद
गुवाहाटी: मुकुल वासनिक
जयपुर: राजीव शुक्ला
भोपाल: भरत सोलंकी
रायपुर: अजय माकन
श्रीनगर: शशि थरूर
कोच्ची: मिलिंद देवड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
आपको बता दें, कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश, पाताल और जमीन सब बेच डालेंगे.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘60 लाख करोड़ रुपये की देश की संपत्ति की सेल- सड़क, रेल, खदान, दूरसंचार, बिजली, गैस, हवाईअड्डे ,बंदरगाह,खेल स्टेडियम यानी मोदी जी आसमान, ज़मीन और पाताल सब बेच डालेंगे. बीजेपी है तो देश की संपत्ति नहीं बचेगी.’’
यह भी पढ़ें.
अरमान कोहली की वजह से बॉलीवुड के बादशाह बने हैं शाहरुख खान, SRK ने खुद बताई वजह
उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस