एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड योजना में मोदी सरकार से पारदर्शिता लाने की मांग की
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे पत्र में इस प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता की मांग की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मोदी सरकार से कहा है कि वह चुनावी बॉन्ड योजना में ज्यादा पारदर्शिता लाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड पूरी तरह अपारदर्शी व्यवस्था है .
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे पत्र में इस प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता की मांग की है. ताकि मतदाता जान सकें कि किन लोगों ने पार्टियों को चंदा दिया है. साथ ही वह यह भी जान सके कि किस राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया गया है और चंदे के तौर पर कितनी रकम दी गई है . उन्होंने कहा है कि जेटली ने अपने बजट भाषण में एक ऐसी योजना लाने की बात कही थी जिससे चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता आएगी. वोरा ने कहा है कि वित्त मंत्री के भाषण से यह अर्थ लगाया जा सकता है कि चंदा देने वाले का नाम सिर्फ बॉन्ड जारी करने वाले बैंक को पता चल सकेगा और किस राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया गया, इसकी जानकारी सिर्फ आयकर विभाग को होगी . कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसका प्रभाव यह होगा कि सिर्फ सरकार को चंदा देने वाले और चंदा प्राप्त करने वाले के बारे में पता होगा, और लोग नहीं जान पाएंगे किस राजनीतिक पार्टी को किसने कितनी रकम दान की.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डर है कि इससे चुनावी फंडिंग में तो पारदर्शिता नहीं ही आएगी, उल्टा यह पूरी तरह अपारदर्शी व्यवस्था बन जाएगी.’’ वोरा ने कहा है कि जेटली की ओर से तैयार योजना के प्रस्तावों के अध्ययन के बाद ही कांग्रेस अपना विस्तृत नजरिया पेश कर पाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement