(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: ओडिशा की पुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान, पार्टी को लौटाया टिकट, जानिए क्या है वजह
Congress Puri Candidate: सुचारिता मोहंती को पुरी सीट से टिकट दिया गया था. उनका मुकाबला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से था. कांग्रेस ओडिशा में अकेले ही चुनाव लड़ रही है.
Sucharita Mohanty: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने पार्टी को टिकट लौटा दिया है. मोहंती ने टिकट लौटाने की जानकारी देते हुए कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया है कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है, जिस वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं. पुरी सीट पर सुचिता मोहंती का मुकाबला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से था.
पुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाली है. इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई है. बीजेपी के अरूप पटनायक और बीजेपी के संबित पात्रा ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. मोहंती का नामांकन अभी बाकी है. वहीं, पुरी प्रत्याशी ने कांग्रेस को ऐसे समय पर टिकट लौटाया है, जब सूरत में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध जीत मिली, जबकि इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया था.
'पार्टी ने फंडिंग से किया इनकार'
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में सुचारिता ने फंड नहीं मिलने की अपनी परेशानी को बताया है. उन्होंने कहा, "पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारी चुनावी अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है. एआईसीसी ओडिशा प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं खुद ही प्रचार का जिम्मा उठाऊं."
उन्होंने कहा, "मैं एक सैलरी पाने वाली पत्रकार थी, जिसने 10 साल पहले ही राजनीति में कदम रखा है. मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है. मैंने अपने चुनावी अभियान को सपोर्ट करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैंपेन भी चलाया, लेकिन अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है. मैंने चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश भी की है."
सुचारिता ने कहा, "मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में चुनाव प्रचार करना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट वापस कर रही हूं."
यह भी पढ़ें: इंदौर में भी सूरत सा 'सूरत-ए-हाल', कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए अक्षय कांति 'बम'