चंदा जुटाने के लिए कांग्रेस की मुहिम, 670 रुपये देने पर मिलेगी राहुल गांधी के सिग्नेचर वाली न्याय यात्रा टी-शर्ट
Bharat Jodo Nyay Yatra: इससे पहले 18 दिसंबर 2023 को कांग्रेस ने डोनेट फॉर देश क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत पार्टी को 20 करोड़ रुपये का चंदा मिला था.
Congress Crowdfunding Campaign: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. इसके जरिए मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच कांग्रेस ने शनिवार (27 जनवरी) को अपना डोनेट फॉर न्याय क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत लोगों को डोनेशन के बदले में सांसद राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट दी जाएगी.
कितना डोनेशन करने पर मिलेगी टी-शर्ट
नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की मौजूदगी में पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, "अभियान के तहत जो व्यक्ति 670 रुपये या उससे अधिक का डोनेशन देगा, उसे गिफ्ट के तौर पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट दी जाएगी."
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, "जो लोग 67,000 या उससे अधिक रुपये डोनेट करेंगे, उन्हें एक न्याय किट दिया जाएगा, जिसमें एक टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैज और स्टिकर होगा. वैसे लोग जो डोनेशन के तौर पर कुछ भी देना चाहते हों, उन्हें राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाला डोनेशन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा."
2023 में की थी डोनेट फॉर देश क्राउडफंडिंग की शुरुआत
कांग्रेस नेता अजय माकन ने यह भी कहा कि 18 दिसंबर 2023 को पार्टी की ओर से जो डोनेट फॉर देश क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया गया था, उसके जरिये अब तक कुल 20 करोड़ रुपये डोनेट किया गया है.
#DonateForNyay अभियान में योगदान करके 'न्याय की महायात्रा' का हिस्सा बनिए.. और पाएं 'न्याय किट' ✨
— Congress (@INCIndia) January 27, 2024
इस न्याय किट में आपको मिलेगी राहुल गांधी जी की साइन की हुई टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैज और स्टिकर
वेबसाइट: https://t.co/kym484Ael6 pic.twitter.com/pxxCpz4oaK
अजय माकन ने आगे कहा कि डोनेट फॉर न्याय अभियान शुरू करने के दो घंटे के भीतर दो करोड़ रुपये पार्टी को डोनेट किए गए हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने कार्यकर्ताओं के जरिए पैसा जुटाकर चुनाव नहीं लड़ सकते. अगर कोई सोचता है कि हम इस क्राउडफंडिंग के जरिए चुनाव के लिए अपनी सारी फंडिंग हासिल कर लेंगे, तो वह गलत है."
Donate For Nyay अभियान में हमने कई नई चीजें जोड़ी हैं:
— Congress (@INCIndia) January 27, 2024
1. जो भी व्यक्ति 670 रुपए या उससे अधिक डोनेट करेगा, उसे राहुल गांधी जी द्वारा साइन की हुई टी-शर्ट गिफ्ट के रुप में मिलेगी।
2. जो लोग 67 हजार रुपए या उससे अधिक डोनेट करेंगे, उन्हें एक न्याय किट मिलेगा। जिसमें टी-शर्ट, बैग,… pic.twitter.com/0hobUzKTrh
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा 26 से 27 जनवरी तक दो दिवसीय अवकाश पर है. रविवार (28 जनवरी) को यह यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से फिर से शुरू होगी.