Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस को निमंत्रण भेजा गया है. कांग्रेस ने गुरुवार को इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद कहा. हालांकि, पार्टी की तरफ से ये नहीं बताया गया कि इस पर उसका रुख क्या है और क्या कांग्रेस के शीर्ष नेता 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे या नहीं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के नेताओं को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजा जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी के नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
वेणुगोपाल ने बताया- क्या प्राण प्रतिष्ठा शामिल होंगे कांग्रेस नेता?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'उन्होंने हमें आमंत्रित किया है. हमें आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं.' जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस नेता प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आपको पार्टी के रुख के बारे में मालूम चलेगा. आपको 22 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में मालूम चलेगा.' सूत्रों ने बताया है कि खरगे, सोनिया और अधीर रंजन को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर निर्माण से जुड़े प्रतिनिधिमंडल के जरिए निमंत्रण भेजा गया. इसमें नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से 48 दिनों के लिए मंडल पूजा होगी और 23 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए मंदिर जनता के लिए खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर से जुड़े ये 10 सवाल जिनका जवाब नहीं जानते होंगे आप, यहां जानें सब कुछ