नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद की तरफ से दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि वह बीके हरिप्रसाद का निजी बयान है. कांग्रेस का स्टैंड साफ है कि पुलवामा में आतंकी हमला पाकिस्तान ने ही कराया था.


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है, ‘’बीके हरिप्रसाद के बयान पर कार्रवाई करनी है या नहीं, ये फैसला पार्टी के बड़े नेता लेंगे, लेकिन कांग्रेस का स्टैंड साफ है कि ये हमला पाकिस्तान प्रायोजित था.’’ हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने एक बार भी नहीं कहा कि बीके हरिप्रसाद का बयान गलत है.


बीके हरिप्रसाद के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, ‘’ये देश और सेना का अपमान है. कांग्रेस माफी मांगे. पूरा देश भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहा है और कांग्रेस नेता सबूत मांग रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि पूरा देश इमरान खान के पीछे खड़ा है, लेकिन यहां कांग्रेस अलग सुर में बोल रही है.’’


बीके हरिप्रसाद ने क्या कहा था?


बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला करते हुए पूछा था, ‘’रविशंकर को यह साफ करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच पुलवामा आतंकी हमले को लेकर क्या मैच फिक्सिंग थी. उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी.''

यह भी पढ़ें-


PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- रोजगार गायब, 15 लाख गायब और अब राफेल की फाइलें भी गायब

मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे

पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए

20 रुपये का सिक्का दस्तक देने को है, ऐसे में जानिए- भारतीय सिक्कों का पूरा इतिहास

वीडियो देखें-