Congress On IndiGo Door Incident: इंडिगो के एक यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से उसका इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया था. इसको लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि यह दरवाजा खोलने वाले शख्स बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने मंगलवार (17 जनवरी) को ट्वीट किया, ''बीजेपी के वीआईपी बिगड़ैल हैं. एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह बीजेपी के लिए आदर्श है? क्या इसने यात्री सुरक्षा से समझौता किया? आप बीजेपी के वीआईपी से सवाल नहीं कर सकते?
असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर लिखा, "खैर अगर आपके पास 'संस्कारी' नाम है तो यह होना ही है (कि नाम छिपा लिया जाए). अगर नाम अब्दुल है तो आकाश ही सीमा है. कृपया अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखिए.''
मामला क्या है?
इंडिगो के एक यात्री ने पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से उसका आपात दरवाजा खोल दिया था. उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई.
इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो ने मंगलवार जारी बयान में कहा कि यात्री 10 दिसंबर 2022 को फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा कर रहा था और फ्लाइट में सवार होने के दौरान उसने गलती से आपात दरवाजा खोल दिया था. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘पैसेजंर ने तत्काल अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत घटना को दर्ज किया गया और विमान की अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की गई जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई.’’ हालांकि किसने दरवाजा खोला इंडिगो ने यह नहीं बताया.
डीजीएसए ने क्या कहा?
उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि प्रक्रिया के तहत इस घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया. फिलहाल डीजीएसए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.
यह भी पढ़ें- ये गलतियां की तो हवाई सफर करने पर लग जायेगा बैन...जानिए क्या कहती है DGCA की गाइडलाइन