(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress On Manoj Muntashir: '...लालच में सबसे पहले ईमान बेच दिया', कांग्रेस नेता का मनोज मुंतशिर पर निशाना
Manoj Muntashir: मनोज मुंतशिर ने कहा था कि विदेशी मां से पैदा बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम DNA की है. इसी के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि मुंतशिर अपना ईमान बेच चुके हैं.
Supriya Shrinate On Manoj Muntashir: मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से सुर्ख़ियों में हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुंतशिर पर निशाना साधते हुए कहा है कि कभी मनोज मुंतशिर इंसान हुआ करते थे, लालच में सबसे पहले उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. गौरतलब है कि मनोज मुंतशिर के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं की तारीफ कर रहे थे.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज मुंतशिर के एक ट्वीट को मेंशन करते हुए लिखा है कि पहले मनोज बेहतर इंसान हुआ कहते थे लेकिन हाल के दिनों में वह अपना ईमान बेच चुके हैं. इसके पहले कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाड़े के नाम और चोरी के गाने लिखने वाले मनोज मुंतशिर जिस मां को विदेशी कहकर अपमान कर रहे हैं वो लोकतंत्र में 6 बार चुनी सांसद हैं. संघी अवसरवादी- दाम्पत्य, मां का ओहदा और हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं समझ सकते.
मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
आपको बता दें कि गीतकार मनोज मुंतशिर ने भोपाल के एक कार्यक्रम में कहा है कि विदेशी मां से पैदा बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम DNA की है. इस बयान के बाद से मनोज कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. इसी बीच मुंतशिर के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं.
मुंतशिर का यह ट्वीट है वायरल
तीन साल पहले उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'तेरी मिट्टी' (गीत) लिखते समय, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका गांधी कनेक्शन हो सकता है. इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. गांधी परिवार की पीढ़ियों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है और इसे भुलाया नहीं जा सकता. यह राजनीतिक ट्वीट नहीं है. इसी ट्वीट के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ईमान बेचने वाली बात कही है.
कभी मनोज मुंतशिर इंसान हुआ करते थे
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2022
लालच में सबसे पहले ईमान बेच दिया https://t.co/ryDvin7nHS
इसके साथ ही 12 जून 2015 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनोज मुंतशिर को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में अमेठी की प्रतिभा ! बधाई हो. आपने सर्वश्रेष्ठ गीतों के लिए आईफा पुरस्कार जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है.
इसके जवाब में मनोज ने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी मेरी मातृभूमि अमेठी के प्रति एक निष्ठावान पुत्र होने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद. हम आपको राजीव जी से कम प्यार नहीं करते. आपको बता दें कि मनोज के ऐसे बहुत से ट्वीट हैं जो पुराने हैं और आज के समय में वायरल हैं. लोग उन ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग शुरू, तैयारियों की होगी समीक्षा