Petrol Diesel Price: कैसे 28 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत? कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बताया फॉर्मूला
Congress on Petrol-Diesel Price: कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही इसको लेकर एक फॉर्मूला बताया कि कैसे प्राइस कम किए जा सकते हैं.
Congress on Petrol-Diesel Price: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि कैसे पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जा सकते हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक फॉर्मूला दिया है. उन्होंने दावा किया कि यह अपनाने से 28 रुपये तक प्राइस कम हो सकता है.
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार (11 जनवरी) को को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले मई 2022 में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के प्राइस में बदलाव किया था. इस दौरान कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर से 115 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मंत्री जहां भी जाते हैं तो कहते कि रूस से 45 डॉलर प्रति बैरल में कच्चा तेल खरीदा है. ऐसे में 115 डॉलर प्रति बैरल से 45 डॉलर प्रति बैरल तेल हुआ.
गौरव वल्लभ ने कहा कि इसका मतलब हुआ कि आधे से कम कच्चे तेल की कीमत हुई. क्या भारत सरकार ने इसका फायदा उपभोक्ताओं को दिया. हम तो कहते हैं कि एक्साइज ड्यूटी लेते रहिए लेकिन देश के लोगों को कच्चे तेल की कम कीमत होने का फायदा तो दीजिए. उन्होंने एक रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमत एक डॉलर भी कम होती है तो 45 पैसे कम होंगे. ऐसे में 115 डॉलर का 45 पैसे यानी 70 डॉलर. हम 45 डॉलर को 70 से गुणा करेंगे तो 28 रुपये पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं.''
किया यह दावा
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए दावा किया कि देश में अमृतकाल चल रहा है. इस अमृतकाल में 604 भारतीय हर दिन देश छोड़ रहे हैं. इनमें से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिनकी सालाना आय 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. भारतीयों के अच्छे दिन देश से बाहर आए हैं.
इसके लिए उन्होंने बेरोजगारी, कम जीडीपी ग्रोथ, बढ़ती गरीबी, ग्लोबल हंगल इंडेक्स में 107वां नंबर, ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में 135वां स्थान और ग्लोबल प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 150वां स्थान को जिम्मेदार बताया है.
यह भी पढ़ें- उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के आरोपों पर बोली भारतीय कंपनी- इस पर संदेह