अखिलेश ने तिरछी की निगाहें तो अगले ही दिन कांग्रेस बोली- फाइनल स्टेज में है सीट शेयरिंग, किसी भी वक्त हो सकता है ऐलान
Congress On Seat Sharing In UP: उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग पर फैसला न होने को लेकर अखिलेश यादव की नाराजगी के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है. पार्टी ने कहा है कि जल्द फैसला हो जाएगा.
Congress On Seat Sharing: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से संबंधित सवाल पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग का जवाबी ढाल बनाकर बयान दिया. अखिलेश के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़बड़ाहट दिखाई दी और तुरंत पार्टी के कद्दावर नेता जयराम रमेश का बयान आ गया कि बातचीत जारी है और अच्छे माहौल में जारी है. अब कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल का भी बयान आ गया है. वेणुगोपाल का कहना है कि समाजवादी पार्टी से सीट शेयरिंग की बातचीत फाइनल स्टेज में है और किसी भी वक्त इसकी घोषणा हो सकती है.
'बातचीत अंतिम चरण में है'
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की नाराजगी और कांग्रेस पर बातचीत न करने को लेकर लग रहे आरोपों के बीच कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जवाब दिया है. उन्होंने सीट शेयरिंग पर बात न बनने की खबरों से इनकार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सीट शेयरिंग की बातचीत अंतिम चरण में है. इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है. बातचीत जारी है. हमें उम्मीद है कि जल्द हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे."
उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में 27 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इनमें से कई ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर पर कांग्रेस को आपत्ति थी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों के बंटवारे पर लगातार बातचीत के बावजूद बात नहीं बन पा रही है. खबर है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं हुई. हालांकि, कुछ ऐसी सीटें भी थीं, जिनको लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद था. कांग्रेस ने भी सपा के सामने ये साफ कर दिया कि उसे 20 से 25 सीटें चाहिए और 20 से कम सीटों पर बात बिल्कुल नहीं बनेगी.
दरअसल अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से इनकार करते हुए साफ कर दिया कि जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती तब तक शामिल नहीं होंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरने ने कहा था कि सब ठीक हो जाएगा, बातचीत अच्छे माहौल में चल रही है.
ये भी पढ़ें:Maratha Reservation: मराठा आरक्षण बिल विधानसभा से पारित, सीएम एकनाथ शिंदे बोले- किसी के साथ नहीं होगा अन्याय