नई दिल्ली: पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस बीच बड़ी खबर ये हैं कि इस कांग्रेस की इस लिस्ट में भी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है.


इसके अलावा कांग्रेस में शामिल हो चुके पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह को भी इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. कांग्रेस ने पंजाब से अब तक कुल मिलाकर 110 नामों का ऐलान कर दिया है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं.


कल राहुल गांधी से मिले थे सिद्धू
सिद्धू ने कल राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी. इस मुलाकात के बाद ये तय माना जा रहा था कि सिद्धू और कांग्रेस में डील पक्की हो गई है. सिद्धू के अमृतसर से चुनाव लड़ने की भी खबर आयी थी.


कांग्रेस ज्वाइन कर चुकीं हैं सिद्धू की पत्नी
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है. कांग्रेस अभी कह रही है कि सिद्धू पार्टी में शामिल होंगे.