जालंधर: केरल में युवा कांग्रेस के कृत्य की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार के उपलब्धियों से बौखलायी विपक्षी कांग्रेस देश में सांप्रदायिक टकराव चाहती है.
केंद्र सरकार की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गयी है कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शांतिदूत ने कहा, ‘‘बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गयी है और जब कोई अन्य मसला नहीं मिला है तो विपक्षी कांग्रेस वह सरकार को बदनाम करने के लिए निचले स्तर पर उतर आयी है कि उसके कार्यकर्ता सरेराह गौहत्या कर रही है.’’
देशभर में सांप्रदायिक टकराव कराने की साजिश
शांतिदूत ने दावा किया, ‘‘केरल में युवा कांग्रेस के इस कुकृत्य का यह कत्तई मतलब नहीं है कि वह शाकहार और मांसाहार पर अपना विरोध प्रकट करना चाहती है बल्कि उनका आशय यह है कि ऐसे कृत्य से बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की भावना को ठेस पहुंचा कर देशभर में सांप्रदायिक टकराव कराने की साजिश है.’’
गौहत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा, ‘‘अपने कृत्य से पहले ही हाशिये से भी किनारे पर चली गयी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह साजिश कभी सफल नहीं होगी और गौहत्या जैसे जघन्य काम करने के बाद आगामी चुनावों में सफाये की ओर पार्टी ने कदम बढा दिया है.’’ उन्होंने केरल और केंद्र सरकार से गौहत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.