Sonia Gandhi Meets Sheikh Hasina: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सोमवार (10 जून) को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे.
इस बात की जानकारी कांग्रेस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. इस दौरान बांग्लादेश की पीएम सोनिया गांधी से गले लगाकर मिलीं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी गले लगाया.
शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार (08 जून) को दिल्ली पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने बीते दिन रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति प्रांगण में पीएम मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति भवन में किया गया डिनर का आयोजन
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में विदेशी गणमान्यों के लिए भोज का आयोजन किया. बयान में कहा गया है, "भोज में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और (उनकी पत्नी) कोबिता जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल थे."
बांग्लादेश के विदेश मंत्री मुहम्मद हसन महमूद ने कहा कि शेख हसीना ने संबंधों को मजबूत करने के लिए भविष्य में नई सरकार के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए सौभाग्य की बात...', प्रधानमंत्री दफ्तर में पहली फाइल साइन करने पर PM मोदी