लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी और को मिलेगा मौका? 14 जुलाई को कांग्रेस की बैठक में फैसला संभव
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता है. कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक के बाद संभव है कि इसको लेकर अंतिम फैसला हो सकता है.
![लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी और को मिलेगा मौका? 14 जुलाई को कांग्रेस की बैठक में फैसला संभव Congress Parliament strategy group meet to be held on July 14 decision on Lok Sabha leadership change may happen after it लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी और को मिलेगा मौका? 14 जुलाई को कांग्रेस की बैठक में फैसला संभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/0b7dd626af5c39e8a5d2e97deb702e43_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक 14 जुलाई को होगी. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी जो वर्चुअल रूप से होगी. इस बैठक के बाद लोकसभा में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय हो सकता है. 'वन मैन वन पोस्ट' फॉर्मूले को देखते हुए लोकसभा की टीम में दूसरे बदलाव भी संभव हैं.
गौरतलब है कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस लोकसभा में नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकती है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस नेता हैं. बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के भी अध्यक्ष हैं.
Congress Parliament strategy group meet to be held on July 14. Sonia Gandhi to chair the meet that'll be held virtually. Final call about change of leadership in Lok Sabha likely to be taken after it, other changes in LS team also possible, considering 'One Man One Post' formula. pic.twitter.com/26phboUbla
— ANI (@ANI) July 12, 2021
19 जुलाई से 13 अगस्त तक मानसून सत्र
संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. इसमें 19 कार्यदिवस होंगे.
ओम बिरला ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा.
संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी. आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था.
क्या महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार में नहीं है ऑल इज वेल? इन वजहों से उठा रहा है ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)