नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में कांग्रेस की रणनीति बनाने के लिए पार्टी की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप यानी संसदीय रणनीति समूह की बैठक सोमवार शाम सोनिया गांधी के घर पर होगी. इस ग्रुप में सोनिया गांधी के अलावा मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, के सी वेणुगोपाल गौरव गोगोई और मणीकम टैगोर हैं.


इस समूह के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बाद से चल रहे देशव्यापी आंदोलन, विभिन्न विश्वविद्यालयों में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन, बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी.


केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों को साथ लेने की कोशिश भी करेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने 30 जनवरी को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. आपको बता दें कि बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.


गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को भेजी संविधान की प्रति