Congress: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस के खाते फ्रीज करने वाले आरोपों ने देश की सियासत को गरमा दिया है. कांग्रेस कह रही है कि उसके पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख अकाउंट्स फ्रीज कर दिए. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या चुनावी साल में कांग्रेस पर आर्थिक संकट आ गया है? 


पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. एक-दो हफ्ते में चुनाव का घोषणा होनी है, ऐसे में ये करना तानाशाही है. 2018- 19 के इनकम टैक्स रिटर्न के बेसिस पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई है. अकाउंट्स 31 दिसंबर 2019 तक सबमिट करने थे लेकिन चुनाव के चलते थोड़ा लेट हुए और अब यही वजह बताई गई है.  इससे कारण ना केवल न्याय यात्रा पर असर पड़ेगा बल्कि हम कर्मचारियों को वेतन से लेकर, बिजली बिल कुछ भी नहीं दे पा रहे. 


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी के खजांची के इस बयान के बाद बवाल होना तो तय ही था. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक सड़कों पर उतर गए. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने की कई कोशिश की. आखिर में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 


राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला


एक तरफ प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करा रही थी, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने लिखा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया में अकाउंट फिर से संचालित होने का ऐलान कर कांग्रेस को राहत दी. 


क्यों खाता फ्रीज होना बना मुसीबत?


वहीं, विवेक तन्खा का अकाउंट फिर से ऑपरेट होने का बयान कार्यकर्ताओं तक पहुंचता, उससे पहले ही अजय माकन के एक पोस्ट ने फिर मामला उलझा दिया. अजय माकन ने लिखा, कांग्रेस को कोई राहत नहीं मिली है, खाते में 115 करोड़ रखने को कहा गया, कांग्रेस के खाते में 115 करोड़ नहीं है, मतलब अब भी खाता फ्रीज है. इस मुद्दे पर कांग्रेस को आप का भी समर्थन मिला. 


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साफ है पिछले 10 साल में केंद्र और कई राज्यों की सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस के लिए आम चुनाव से पहले ये पेंचीदा मामला है, क्योंकि बिना फंड ना पार्टी चलती है और ना ही चुनाव लड़े जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: न्याय यात्रा के बीच राहुल गांधी के साथ यूपी में हुआ खेल! अब खेत में ही काटनी पड़ेगी रात