Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने महाराष्ट्र चरण के 12वें दिन शुक्रवार को सुबह अकोला जिले के बालापुर से बुलढाणा के शेगांव की ओर बढ़ी, जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा बालापुर के कुप्टा में जिला परिषद स्कूल से सुबह छह बजे शुरू हुई. इसके शेगांव पहुंचने पर कांग्रेस नेता प्रसिद्ध संत गजानन महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे. महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी सुबह राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की.
राहुल गांधी ने उनके स्वागत में सुबह-सुबह सड़क के दोनों ओर एकत्र भीड़ का अभिवादन किया और उनके साथ बातचीत भी की. कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी शाम को शेगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली में कांग्रेस अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इस रैली में राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. गांधी ने पिछले सप्ताह नांदेड़ में एक रैली को संबोधित किया था.
महाराष्ट्र के अंतिम चरण में पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा
‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था. यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी. इसके तहत अब तक महाराष्ट्र के नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला जिलों की पदयात्रा की जा चुकी है. आज यात्रा का 72वां दिन है. यह 20 नवंबर को बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम किया जाएगा.
20 नवंंबर को मध्य प्रदेश में लेगी एंट्री
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होगी. इस यात्रा के तहत राहुल गांधी मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर के दर्शन करेंगे. इनमें से एक खांडवा का ओंकारेश्वर और दूसरा उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर है. भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 15 दिन तक रहेगी. इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव राजस्थान होगा.
यह भी पढ़ें : 'कुछ देश आतंकवाद के समर्थक, मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम जरूरी', पीएम मोदी का बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला