नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए सर्वोच्च संस्था हर महीने अपने ऑफिस के किराए के तौर पर 50 लाख रुपये चुकाती है. कांग्रेस पार्टी ने इस खबर के आने के बाद मामले पर हैरानी जताई है. पार्टी ने कहा कि यह 'लोकपाल है या जोकपाल है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “लोकपाल या जोकपाल? होटल कार्यालय की लागत 50 लाख रुपये महीना! यह होटल सात महीनों से संस्था का कार्यालय है.”
विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर 2019 तक भष्ट्राचार विरोधी निगरानीकर्ता को 1,116 शिकायतें मिलीं लेकिन किसी में भी प्रारंभिक जांच तक शुरू नहीं हुई.
यह भी पढ़ें-
हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस: CM केसीआर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा
निर्भया गैंगरेप केस: केजरीवाल सरकार ने एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की अनुशंसा की