Congress Party: कांग्रेस पार्टी आज देशभर में 137वां स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये आयोजन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. स्थापना दिवस के तहत सुबह करीब 9:30 बजे नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


मुंबई कांग्रेस मनाएगी स्थापना दिवस


इसी कड़ी में आज मुंबई कांग्रेस की ओर से भी कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. स्थापना दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले,  भाई जगताप, चरणसिंग सप्रा बाळासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण, वर्षा गायकवाड अस्लम शेख सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहेंगें. कार्यक्रम सुबह अगस्त क्रांति मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगा.


कांग्रेस पार्टी की कैसे हुई शुरुआत


साल 1885, 28 दिसंबर के दिन मुंबई के गोकपलदास संस्कृत कॉलेज मैदान में देश के विभिन्न प्रांत के राजनीति और सामाजिक विचारधारा के लोग एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए थे. ये राजनीतिक एकता एक संगठन के रूप में बदल गई जिसका नाम कांग्रेस रखा गया. बता दें, कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष श्री डब्ल्यू.सी.बनर्जी बने.


कांग्रेस ने दिए हैं देश को कई प्रधानमंत्री


कांग्रेस पार्टी अब तक देश को 7 प्रधानमंत्री दे चुकी है. इनमें साल1947 से 1964 जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री के पद पर रहे. साल 1964 से 1966 तक लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री पद पर रहे. इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977 प्रधानमंत्री पद पर रहीं. इनके बाद साल 1984 से 1989 तक राजीव गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहे. पीवी नरसिम्हा राव साल 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे और आखिर में मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.