Bharat Jodo Yatra: 'ऐतिहासिक होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा', पार्टी ने 29 अगस्त को बुलाई है AICC की मीटिंग
Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू होगी. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी ने 29 अगस्त को दिल्ली में AICC की मीटिंग बुलाई है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Congress Bharat Jodo Yatra) की तैयारी पर चर्चा के लिए एआईसीसी मुख्यालय (AICC Headquarter) में 29 अगस्त को एआईसीसी (AICC)महासचिवों (AICC General Secretaries), पीसीसी अध्यक्षों ( PCC presidents)और 'भारत जोड़ी यात्रा' के राज्य समन्वयकों (State Coordinators) की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की यह ऐतिहासिक पदयात्रा होगी जो 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. तमिलनाडु में यात्रा 7 से 10 सितंबर तक चार दिन चलेगी और इसके बाद यह पदयात्रा अगले दिन केरल से आगे बढ़ेगी.
आजाद या बिना आजाद के पार्टी आगे बढ़ती रहेगी
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने उन लोगों के नामों को स्वीकृति दे दी है, जो उन राज्यों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की मीडिया गतिविधियों का समन्वय करेंगे, जहां से यह ‘‘ऐतिहासिक’’ यात्रा गुजरेगी. कांग्रेस ने उन राज्यों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की मीडिया गतिविधियों के समन्वय के लिए नेताओं को शुक्रवार को नियुक्त कर दिया है. साथ ही कहा गया है कि ‘‘आजाद या बिना आजाद के’’ पार्टी का संगठनात्मक तंत्र दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ता रहेगा.
पवन खेड़ा ने किया था ट्वीट
मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले के संदर्भ में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था ‘‘आजाद या बिना आजाद के, कांग्रेस का संगठनात्मक तंत्र दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ता है. भारत जोड़ो यात्रा के लिए राज्यवार मीडिया तथा प्रचार प्रभारियों एवं समन्वयकों की पहली सूची जारी कर दी गयी है.’’
राज्यवार मीडिया और प्रचार प्रभारियों की सूची
सूची के अनुसार शमा मोहम्मद को तमिलनाडु और डॉली शर्मा को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. वहीं तेलंगाना के लिए एस वी रमानी, जम्मू-कश्मीर के लिए अलका लांबा, महाराष्ट्र के लिए शोभा ओझा, राजस्थान के लिए विभाकर शास्त्री, पंजाब के लिए अंशुल अभिजीत और मध्य प्रदेश के लिए रागिनी नायक को प्रभारी बनाया गया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. राहुल की यात्रा अगले साल होने वाले चुनावी राज्य राजस्थान से भी होकर गुजरेगी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही यात्रा में राहुल को प्रदेश की जमीनी हकीकत देखने का मौका मिलेगा. अक्टूबर नवंबर में यात्रा राजस्थान में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:
Ministry of Railways: सुविधाओं से लैस-वर्ल्ड क्लास होगा फरीदाबाद स्टेशन, रेलवे मंत्रालय ने दिखाई झलक