Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर राहुल गांधी ने जताया शोक, बोले- 'पार्टी ने एक सच्चे सिपाही को खो दिया'
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के एक वर्कर की मौत हो गई, जिस पर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किया.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक जाएंगे. अब तक इस यात्रा में राहुल गांधी ने ऐसे कई पल देखे हैं, जब वो बहुत भावुक हो गए. आज राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की है, जिसमें उन्होंने अपने पार्टी के वर्कर की मौत पर शोक व्यक्त किया. जिस कांग्रेस पार्टी वर्कर की मौत हुई उनका नाम पी गणेशन था. वह कांग्रेस पार्टी के लिए साउथ में काम करते थे. वो पिछले 30 साल से कांग्रेस के साथ पार्टी के वर्कर की तरह जुड़े हुए थे.
गहरी संवेदना व्यक्त की
राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे साथी यात्री, श्री पी गणेशन जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वह कांग्रेस के एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पिछले 3 दशकों में पार्टी की हर यात्रा और अभियान में भाग लिया था. उनमें हमने पार्टी के एक सच्चे सिपाही और भारत जोड़ो यात्रा के एक प्यारे साथी को खो दिया है. मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. देश और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनका समर्पण देश को एकजुट करने के हमारे प्रयास में हम सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगा."
महाराष्ट्र में पांचवां दिन
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांचवां दिन है. यात्रा आज शाम को हिंगोली जिला में प्रवेश करेगी जहां शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे इसमें हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के अनुसार, आदित्य ठाकरे राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और शिवसेना के विधायक सचिन अहिर के साथ शाम करीब चार बजे पदयात्रा में शामिल होंगे.
यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और शुक्रवार को यात्रा का 65वां दिन है. सात नवंबर की रात यात्रा पड़ोसी राज्य तेलंगाना से महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में देगलूर पहुंची और पांच दिनों से जिले में ही है.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की 10 गारंटियां, अरविंद केजरीवाल बोले- हम पूरे करेंगे ये वादे