नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के पास रविवार रात को अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) के मुताबिक, दो अज्ञात लोग यूनिर्सिटी गेट के पास फायरिंग कर फरार हो गए. अब इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे सत्ताधारी पार्टी की एक साजिश बताया है.
जामिया विश्वविद्यालय के पास कल रात गोलीबारी की घटना पर कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''यह प्रदर्शनकारियों को डराने और धमकाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा एक साजिश है. सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे ऐसे काम कर रहे हैं और सरकार चुप है. दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं.''
बता दें कि जेसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हमलावर एक लाल रंग की स्कूटी पर आए थे. एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी. पिछले चार दिनों में दिल्ली के जामिया इलाके में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.
शनिवार को शाहीन बाग में एक युवक ने हवा में गोली चलाई थी. जिसके फौरन बाद वहां मौजूद पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके दो दिन पहले गुरुवार को जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे एक मार्च पर एक शख्स ने गोली चला दी थी. जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया था.
शाहीन बाग इलाके में पिछले करीब 50 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का प्रदर्शन एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के पास फायरिंग, पिछले चार दिनों में तीसरी वारदात
दिग्विजय सिंह बोले- अदनान सामी के पिता ने हमारे खिलाफ बम बरसाये थे, सरकार ने पद्मश्री दे दिया