‘सोनिया गांधी से सहमत नहीं’, राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई से नाराज कांग्रेस
Congress News: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषियों की रिहाई का आदेश दिया गया है. इस मामले पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की है.
Congress On Supreme Court Order: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (11 नवंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई का फैसला सुनाया है. कांग्रेस ने दोषियों की रिहाई पर नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने यहां तक कहा है कि पार्टी सोनिया गांधी के मत से सहमत नहीं है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि, "सोनिया गांधी अपना मत देने का अधिकार रखती हैं लेकिन, मैं पूरे सम्मान के साथ कहता हूं कि पार्टी उनके मत से सहमत नहीं है और उन्हें भी यह बात स्पष्ट रूप से बता दी गई है." सिंघवी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि, "इस मामले में हमारे पास जो भी विकल्प होंगे उनका हम इस्तेमाल करेंगे. राजीव गांधी का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे."
Sonia Gandhi, above all, is entitled to her personal views. But with greatest respect, party doesn't agree & has made our view clear: Abhishek Singhvi when asked that Priyanka GV met Nalini& Sonia Gandhi gave a statement earlier over convicts of ex-PM Rajiv Gandhi's assassination pic.twitter.com/0HMf5Dxuym
— ANI (@ANI) November 11, 2022
सिंघवी ने की कोर्ट से ये अपील
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, "हमारी कोर्ट से अपील है कि वह दोषियों की रिहा न करें. पूर्व पीएम की हत्या भारत के अस्तित्व पर हमला है. इसमें कोई राजनीति का रंग नहीं होता. इस तरह के अपराध में किसी को रिहा नहीं किया जा सकता." सिंघवी ने कहा कि पीएम पर हमला आम अपराध नहीं हो सकता. प्रदेश सरकार दोषियों का समर्थन कर रही थी. उस वजह से कोर्ट को इस तरह का फैसला देना पड़ा. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के मत से अहसमत नहीं थी.
"न्याय व्यवस्था ने नहीं रखा भावनाओं का खयाल"
उन्होंने कहा कि, "हमारी न्याय व्यवस्था ने लोगों की भावना का खयाल नहीं रखा. कांग्रेस ऐसे घिनौने अपराधियों को छोड़ने का विरोध करती है." उन्होंने कहा कि, "भारतीय जेलों में लाखों लोग ऐसे हैं जो बिना अपराध के बंद हैं. उन पर ध्यान न देकर कर आप अपराधियों को रिहा कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: