केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, 28 दिसंबर से निकालेगी 'भारत बचाओ सविधान बचाओ' मार्च
कांग्रेस ने शनिवार 14 दिसंबर को मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में रैली की थी.
![केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, 28 दिसंबर से निकालेगी 'भारत बचाओ सविधान बचाओ' मार्च Congress party to organize nation wide march against modi governemt केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, 28 दिसंबर से निकालेगी 'भारत बचाओ सविधान बचाओ' मार्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/25064808/congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस को मनाने के लिए 28 दिसंबर को सभी राज्यों की राजधानियों से मार्च निकालने का फैसला किया है. पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली में हुई भारत बचाओ रैली की सफलता के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.
पार्टी ने रैली के नारे को ही आगे रखते हुए मार्च को भी 'भारत बचाओ- संविधान बचाओ' नाम देने का फैसला किया है. वेणुगोपाल ने कहा कि ये मार्च 28 दिसंबर को निकाले जाएंगे. मार्च के दौरान पार्टी का लक्ष्य नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज कराना भी है.
विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सोनिया गांधी बोलीं- जामिया में पुलिस की कार्रवाई गलत
कांग्रेस पार्टी नागरिकता कानून में हुए संशोधन का भी विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी नागरिकता कानून में हुए संशोधन को सविधान विरोधी बता रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रविवार को और सोमवार को दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)