Congress: कर्नाटक में वोक्कालिगा जाति से ज्यादा मुस्लिमों की आबादी वाला बयान देने वाले कांग्रेस (Congress) के चार बार के विधायक जमीर अहमद खान (Zameer Ahmed Khan) से पार्टी नाराज है. कांग्रेस ने कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने जमीर अहमद खान को लक्ष्मण रेखा में रहने की हिदायत देते हुए भविष्य में सोच समझ कर बोलने और अनुशासन में रहने की चेतवानी दी है. हाल में ही गुजरात के कांग्रेस नेताओं पर भी मुस्लिम तुष्टिकरण से जुड़े बयान देने के आरोप लगे थे.
दरअसल अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया गुट के विधायक खान ने हाल में कहा था कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है लेकिन सभी समाज को साथ लेने से ही कोई मुख्यमंत्री बन सकता है केवल एक समाज के वोट से नहीं. राज्य में वोक्कलिगा से ज्यादा तो मुस्लिम हैं तो क्या मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं? इससे पहले डीके शिवकुमार जो खुद वोक्कलिगा हैं ने अपने समाज से जुड़े कार्यक्रमों में सीएम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की अपील की थी.
गैरजरूरी बयान से दरार पैदा हो गई- सुरजेवाला
हालांकि, डीके पर निशाना साधने और सिद्धारमैया की पैरवी करने के चक्कर में जमीर अहमद खान ने वोक्कलिगा समाज को तो नाराज कर ही दिया साथ ही बीजेपी को बैठे बिठाए एक "मुस्लिम एंगल" दे दिया. जमीर अहमद खान को लिखी चिट्ठी में सुरजेवाला ने कहा है कि आपके गैरजरूरी बयान से दरार पैदा हो गई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अभी करीब 8–9 महीने का समय है. बीते महीने दिल्ली में राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ लंबी चर्चा की थी. पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है लेकिन ताजा बयानबाजी से साफ है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खटपट जारी है. इन सब के बीच अगस्त के पहले हफ्ते में राहुल गांधी कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं जहां वो सिद्धारमैया के जन्मदिन के मौके पर आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें.