नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके वादों की याद दिलाने के लिए 1350 किलोमीटर पैदल चलने वाले ओडिशा के एक शख्स पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वादा किया था. अब, मुक्तिकांत बिस्वाल 1300 किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली आए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा नहीं निभाया और लोग मर रहे हैं. मैं श्री बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत के लोग और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री के वादे को निभाएगी.''
बता दें कि वादे पूरी नहीं होने की वजह से मुक्तिकांत बिस्वाल नाम का एक शख्स ओडिशा से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल गया. शख्स का कहना है कि 2015 में मोदी ओडिशा गए थे जहां उन्होंने इस्पाइज नाम के अस्पताल को सुपर स्पेशलटीज करने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक चार साल का समय बीत गया लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. नरेन्द्र मोदी को यही वादा याद दिलाने के लिए मुक्तिकान्त हाथ मे तिरंगा लेकर पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच कर गया.
उड़ीशा से करीब 1350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जब वो शख्स आगरा पहुचा तो नेशनल हाइवे पर बेहोश हो गया, जिसे राहगीरों ने आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मुक्तिकांत का कहना है कि एक साल का समय रह गया है. अभी भी उम्मीद है कि अगर पीएम से मिला जाय तो शायद अस्पताल की दशा सुधर सकती है. मुक्तिकांत ने बताया कि इस अस्पताल में आए दिन लापरवाही के कारण मौतें होती रहती हैं.