Pawan Khera Apologises For 2022 Tweet: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पिछले साल राज्यसभा सीट न मिलने को लेकर किए ट्वीट पर अब माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि राहुल सत्ता से दूर हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी तपस्या कर रहे है. आगे कहा कि राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है. इसी वजह से खेड़ा ने माफी मांगी.
लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के फैसले को लेकर खेड़ा ने केंद्र सरकार की आलोचना की. गांधी की अयोग्यता के खिलाफ राजघाट पर दिनभर धरने को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अगर आप लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करेंगे तो राहुल गांधी बोलेंगे, चाहे वह संसद के अंदर से हो या उसके बाहर. जब राहुल गांधी अडानी का नाम लेते हैं तो बीजेपी डरती है. जब वह सड़कों पर ऐसा करेंगे तब तो बीजेपी कांप उठेगी.
अपनी गलती का हो रहा है एहसास
पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के बाद खेड़ा ने पिछले साल 29 मई को ट्वीट किया था. जिसका जिक्र करते हुए खेड़ा ने कहा, 'मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जब मुझे राज्यसभा उम्मीदवार का टिकट नहीं मिला था तो में स्वार्थी हो गया था. मैंने लिखा था कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई, लेकिन अब मैं राहुल गांधी को देखता हूं कि वह सत्ता से दूर रहकर भी अपनी तपस्या कर रहे हैं तो मुझे अपनी गलती का एहसास हो रहा है. मुझे राहुल और प्रियंका गांधी से प्रेरण मिली है, जिसकी वजह से आज मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. यह लड़ने और अवाज उठाने का समय है. सत्ता आए या न आए, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'
यह भी पढ़ें.