'पहले रेल हादसे पर इस्तीफा दे देते थे और अब...', बंगाल में ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा
Kanchanjungha Train Accident: बंगाल में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा.
Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार (17 जून) को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई. इसको लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
पवन खेड़ा ने कहा, ''इन घटनाओं से एकबार फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसे हादसों की याद आती है. एक वंदे भारत चला देने से अन्य रेल की स्थिति अच्छी नहीं हो जाती है.'' उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के घटनास्थल पर पहुंचने को लेकर भी कटाक्ष किया.
पवन खेड़ा ने क्या कहा?
पवन खेड़ा ने कहा कि अश्विनी वैष्णव ने देश पर बहुत बड़ा एहसान किया है. एक जमाने में मंत्री इस्तीफा दे देते थे. अब ये इसमें भी तारीफ बटोरते हैं कि वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है।
— Congress (@INCIndia) June 17, 2024
कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले, यही कामना है। pic.twitter.com/eKSnBDGOkg
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले, यह ही कामना है.''
कई की हुई मौत
मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर होने से अभी तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए. उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग सात किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ. फिलहाल घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है.
इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर जताया दुख, रेल मंत्री मौके पर पहुंचकर खुद संभालेंगे मोर्चा