RSS के इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी तो कांग्रेस ने दिया ये पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
Congress On Indresh Kumar: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बीजेपी को अहंकारी बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पहली प्रतिक्रिया दी.
![RSS के इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी तो कांग्रेस ने दिया ये पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा? Congress Pawan Khera First Reaction On RSS Leader Indresh kumar Statement BJP RSS के इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी तो कांग्रेस ने दिया ये पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/85bcef39dc2e328047a12c4eeb9d5de21718351456440528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Khera On Indresh Kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि अब इनको बीजेपी का अहंकार दिख रहा है. ये सब बीजेपी आरएसएस के कारण ही तो कर रही है.
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा, ''अहंकार आज दिख रहा है. ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे. बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा? मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब बोल रहे हैं जब पीएम मोदी ने उन्हें अप्रासंगिक बना दिया है.''
इंद्रेश कुमार ने क्या कहा?
इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.
उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान का न्याय बडा सत्य है, बड़ा आनंददायक है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया.
राम भगवान का किया जिक्र
इंद्रेश कुमार ने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 240 पर ही भगवान ने रोक दिया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोक दिया. कुमार जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- 'वॉर ऑफ पोजिशन', इंद्रेश कुमार के बयान पर मनोज झा बोले- रामद्रोही कोई नहीं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)