Congress On PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्र खुदेगी वाले बयान पर शुक्रवार (24 फरवरी) को कहा कि वो अजीब बाते करते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रायपुर में कहा, ''पीएम मोदी अटपटी बात करते हैं और अटपटी बात सुनते हैं. वो मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते? चीन, अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों नहीं बोलते? पीएम को हर बात जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. यहां कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. 


दरअसल पीएम मोदी ने मेघालय में चुनावी रैली करते हुए दावा किया था कि कि कुछ राजनीतिक पार्टियों को लग रहा है कि जब तक मोदी जिंदा है, हमारा कुछ होने वाला नहीं है. कुछ दल मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं. वो हताश और निराश है. इस कारण ये दल मोदी की कब्र खोद रहे हैं.


गिरफ्तारी पर क्या बोले?
कांग्रेस नेता खेड़ा ने कहा कि कमजोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमजोर सरकार के कारण बहादुर सेना के बावजूद हम देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर पा रहे. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर असफल मंत्री है. अपनी गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि कई बार हवाई जहाज के दरवाजे खुलवा दिए जाते हैं, लेकिन हम लड़ते रहेंगे. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार (23 फरवरी) को उन्हें रायपुर जाते हुए विमान से उतारकर असम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. उन पर पीएम मोदी के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. 


पीएम मोदी ने क्या कहा था? 
पीएम मोदी ने कहा था कि मेघालय में चारो तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है और वह चाहे पठारी इलाका हो या पहाड़ी, गांव हो या शहर हर जगह कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है.  उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा था कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है. जिन्हें देश अब स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और वो कह रहे हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी.’’उन्होंने कहा कि देश कह रहा है. हिन्दुस्तान की आवाज कह रही है. हिन्दुस्तान का हर कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा.

 ये भी पढ़ें- Meghalaya Election 2023: पीएम का विपक्ष पर वार, 'कुछ दल मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं, हम हर धर्म के लिए काम करते हैं'